लंगर सेवा करने वाले कमेटी सदस्यों का सम्मान

कोरोना संकट से निपटने के लिए लगे क‌र्फ्यू के कारण शुरू से ही स्थानीय बाबा बणा वेलफेयर सोसायटी तथा गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी वालों ने भाजपा नेता सतीश बाबा के सहयोग से अलग-अलग चलाए जा रहे लंगरों से गांव के करीब 2500 लोगों के लिए लगातार लंगर सेवा उपलब्ध करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 04:51 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 06:05 AM (IST)
लंगर सेवा करने वाले कमेटी सदस्यों का सम्मान
लंगर सेवा करने वाले कमेटी सदस्यों का सम्मान

जेएनएन, होशियारपुर : कोरोना संकट से निपटने के लिए लगे क‌र्फ्यू के कारण शुरू से ही स्थानीय बाबा बणा वेलफेयर सोसायटी तथा गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी वालों ने भाजपा नेता सतीश बाबा के सहयोग से अलग-अलग चलाए जा रहे लंगरों से गांव के करीब 2500 लोगों के लिए लगातार लंगर सेवा उपलब्ध करवाई गई। स्थानीय ग्राम पंचायत व सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों हरभजन सिंह, विशन सिंह, गुरदीप सिंह, कुलवंत सिंह, कुलवीर सिंह, गुरबक्श सिंह, बलविदर कौर, सतनाम कौर, सतवीर, राजेश, पंकज, सतिदर सिंह, सरबजीत कौर, नीतू, मंजीत कौर, जसपाल कौर, आरती, प्रीती, राजेश शर्मा, चंदर मोहन, राजन शर्मा, परविदर सिंह, कुलविदर सिंह, राजू, निर्मल सिंह, गुरमीत सिंह, राजिदर सिंह, जरनैल सिंह, अमर सिंह तथा शेर सिंह का भी योगदान रहा। समय-समय पर लंगर के राशन तथा अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने में पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद तथा उनके सहयोगी जिला भाजपा अध्यक्ष विजय पठानिया, पूर्व मेयर शिव सूद, जिला महामंत्री विनोद परमार, निपुण शर्मा, सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्विनी गैंद आदि का भी भरपूर सहयोग रहा अब क‌र्फ्यू में ढील मिलने के कारण तथा लोगों को आजीविका व खाद्य में शुक्रवार का लंगर बरताकर लंगर समाप्ति की घोषणा की। इस मौके पर तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, जिला महामंत्री विनोद परमार तथा सतीश बावा आदि ने लंगर कमेटी के सदस्यों को सिरोपे डालकर समाज तथा मानवता की सेवा के लिए सम्मानित किया। सूद ने कहा कि बुरे वक्त में दूसरों के काम आना ही भारतीय संस्कृति की विशिष्ट पहचान है।

chat bot
आपका साथी