लड़कियों के कम हो रहे लिंग अनुपात पर जताई चिंता

दसूहा के गांव सुंडियां में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरूकता शिविर करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 11:29 PM (IST)
लड़कियों के कम हो रहे लिंग अनुपात पर जताई चिंता
लड़कियों के कम हो रहे लिंग अनुपात पर जताई चिंता

संवाद सहयोगी, दसूहा : दसूहा के गांव सुंडियां में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरूकता शिविर करवाया गया। सुपरवाइजर धरमिदर सिंह अध्यक्षता में लगाए गए इस कैंप में लड़कियों के कम हो रहे लिग अनुपात पर चिंता जताई गई। बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ मुहिम के तहत लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि लिग की जांच करवाना कानून अपराध है। धरमिदर सिंह ने बताया कि टीबी की बीमारी का इलाज अब और ज्यादा सरल हो गया है, क्योंकि टीबी की बीमारी के इलाज के लिए नए दिशानिर्देश आ चुके हैं। अब जिला होशियारपुर में सीवी नॉट मशीन उपलब्ध है, जो टीबी की बीमारी और उसकी किस्म के बारे में बताती है। इस मौके पर सरपंच प्रिया, परमजीत सिंह, पवन कुमार, आंगनबाड़ी वर्कर अनु बाला, जोगिंदर कौर सुरिदर कौर, प्रवीन कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी