सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में होनहार नवाजे

ब्लॉक दसूहा के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल ठक्कर का वार्षिक इनाम वितरण समागम स्कूल प्रमुख अध्यापक मनिदर कौर और निर्मल सिंह की अध्यक्षता में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 12:50 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 12:50 AM (IST)
सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में होनहार नवाजे
सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में होनहार नवाजे

संवाद सहयोगी, दसूहा : ब्लॉक दसूहा के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल ठक्कर का वार्षिक इनाम वितरण समागम स्कूल प्रमुख अध्यापक मनिदर कौर और निर्मल सिंह की अध्यक्षता में करवाया गया।

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित इस समागम में पूर्व जिला शिक्षा अफसर हरजिदर सिंह ओढरा, उनकी पूर्व सेंटर हेड टीचर करमजीत कौर और मदर टेरेसा शिक्षा संस्थाओं के डायरेक्टर और डॉ. बीआर आंबेडकर सोशल अवेयरनेस एंड एजुकेशन मिशन पंजाब के कन्वीनर कुलवीर सिंह पस्सी कंडी मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। इस दौरान पूर्व जिला शिक्षा अफसर हरजिदर सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के सामाजिक बराबरी के फलसफे को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार को एक समान शिक्षा प्रणाली लागू करके सभी को मुफ्त शिक्षा और सेहत सुविधा प्रदान करनी चाहिए। इस मौके स्कूल के विद्यार्थियों ने श्री गुरु नानक देव जी की वाणी में से शबद गायन किए। गुरु जी की शिक्षाएं और जीवन पर आधारित क्विज मुकाबले और सिक्खी विरसे को दिखाते नाटकों की पेशकारी ने सबका मन मोह लिया। अंत में विद्यार्थियों को इनामों की वितरण किया।

इस मौके पर अध्यापक अजीब द्विवेदी, इंदर सुखदीप सिंह ओढरा, मनजीत सिंह दसूहा, गुरप्रीत सिंह जलोटा, प्रवीण मांगट, जसविदर सिंह, सुरजीत कौर ओढरा, डीपीई गुरविदर सिंह, गांव की सरपंच अनु कुमारी, कमल कुमार, मोहन सिंह, हरविदर सिंह, रामजी दास, पंच बलविदर सिंह, अमृत, अमनप्रीत कौर, ममता शर्मा, बलवीर सिंह, सुल्तान सिंह, रमनजीत कौर, राजवीर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी