कैंब्रिज स्कूल दसूहा में होनहारों को नवाजा

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 01:46 AM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 01:46 AM (IST)
कैंब्रिज स्कूल दसूहा में होनहारों को नवाजा
कैंब्रिज स्कूल दसूहा में होनहारों को नवाजा

संवाद सहयोगी, दसूहा : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया। पढाई में बढि़या प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इस समारोह में ग्रुप के प्रधान केके वासल तथा संजीव कुमार वासल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

शिक्षा में बढि़या प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 19 लाख रुपये की धनराशि के चेक दिए गए। 11वीं कक्षा में बढि़या प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में से अंजलि पनगोत्रा तथा अदिति को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, प्रणीत कौर को 40 हजार रुपये तथा अर्शप्रीत कौर, पलकप्रीत कौर, बलजाप सिंह, वंश कानूनगो, चरणजोत कौर, मनप्रीत कौर, जसनूर सैनी, मिताली शर्मा को 25 हजार रुपये, वासु प्रभाकर को 11 हजार रुपये तथा अर्शदीप कौर तथा कुणाल सचदेवा को 10 हजार रुपये के चेक दिए गए। दसवीं कक्षा में बढि़या प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में से 95.20 फीसद से 98.40 फीसद तक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 40 हजार रुपये, 90 फीसद से 94.80 फीसद अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को जसप्रीत कौर, उर्वशी, सुखजीवन कौर, अवनि डोगरा, प्रशांत शर्मा, जानवी, अमनप्रीत कौर, अर्शप्रीत कौर, पायल जरियाल, सना डोगरा, गुंजन सिंह, तनवीर सिंह, आन्दिता अनेजा, जाहनवी सहोता, गुपिद्र कौर को 25 हजार रुपए के चेक दिए गए। 85 फीसद से 89 फीसद तक अंक प्राप्त करने वाले सुखकरण सिंह गिल, जसलीन, लवप्रीत कौर, चिराग अग््रावाल, तनीषा शर्मा, सार्थिक महाजन, जपराज सिंह बैंस, हर्षित शारदा, अनीत कौर, मनवीर सिंह व अन्य छात्रों को 10 हजार रुपये के चेक दिए गए। इस अवसर पर वासल एजुकेशनल ग्रुप के प्रधान केके वासल तथा स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने बच्चों को सफलता पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी