मुशायरे में गजलों से खुशगवार बनाया माहौल

शायरों ने हिदी पंजाबी व उर्दू में अपनी-अपनी गजलें नजमें व कविताएं सुनाकर माहौल खुशगवार बनाए रखा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 03:52 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 04:43 PM (IST)
मुशायरे में गजलों से खुशगवार बनाया माहौल
मुशायरे में गजलों से खुशगवार बनाया माहौल

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : जिला लेखक मंच होशियारपुर की तरफ से करवाए गए ऑल इंडिया मुशायरे में प्रो. मोहन सिंह औजला अवॉर्ड-2019 मंच के कन्वीनर रघुवीर सिंह टेरकियाना की ओर से चार किताबों के लेखक व बुद्धिजीवी परमजीत सिंह बाठ को दिया गया।

इस ऑल इंडिया मुशायरे में भारत के अलग-अलग प्रांतों से आए शायरों ने हिदी, पंजाबी व उर्दू में अपनी-अपनी गजलें, नजमें व कविताएं सुनाकर माहौल खुशगवार बनाए रखा। इस मौके पर एडीसी तरनतारन उलफत वटालवी, आइपीएस परमजीत सिंह विर्क, रहबर ताबानी बारावंकी, हरबंस सिंह अक्स, राकेश दिलबर सुलतानपुर, प्रेम साहिल देहरादून, नरेश निसार, एजाज फारुकी इलाहाबाद, अर्श सहबाई, चमन लाल शर्मा चंडीगढ़, ललित चौबे आर्टिस्ट दिल्ली, सलाम जाफरी अयोध्या, रविदर रवि अंबाला, कशिश होशियारपुरी, प्रो. मोहम्मद रफी मालेरकोटला, वरुण आनंद लुधियाना, डॉ. जनमीत कौलपुर, जमीर अली जमीर मालेरकोटला, प्रो. हरदयाल सागर, नकोदर, अजीत लंगेरी, माहिलपुर, नरिदरपाल कंग जालंधर, अमिता सागर नकोदर, बलविदर कौर बरियाना होशियारपुर, गुरदयाल रोशन लुधियाना, डॉ. अनीस तलवाड़ा, अशोक अशक होशियारपुर, समरजीत शम्मी तलवाड़ा आदि मौजूद रहे। मंच के कन्वीनर रघुवीर सिंह टेरकियाना ने स्टेज सेक्टरी की भूमिका अपने शायराना अंदाज में निभाई। श्रोताओं ने शायरों के हर शेयर पर तालियां बजाई और दिल खोल कर दाद दी। जिला लेखक मंच के कन्वीनर एडवोकेट रघुवीर सिंह टेरकियाना ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे प्रोग्राम जारी रहेंगे और आने वाले वर्षों में मुशायरे को आलमी स्तर तक ले जाने के लिए दूसरे देशों के रहते शायरों व फनकारों को भी विशेष तौर पर इस मुशायरे में शिरकत करने के लिए बुलाया जाएगा। यह समागम लोगों के दिलों पर अमिट शाप छोड़ गया। इस प्रोग्राम में जिला लेखक मंच के मेंबरों के अलावा इस समागम में मास्टर रमेश मुकेरियां, डॉ. मजहेल सिंह गढ़दीवाला, तरसेम सैनी दसूहा, लखवीर सिंह सरपंच मीरपुर, रामदीप पटियाला, हरीश तिवारी जालंधर, रविद्र शेरगिर वकील, प्रमोद पप्पू जाजा, दिनेश शर्मा मुकेरियां, विकास कौंडल सरपंच कोठी नारंगपुर, एडवोकेट डीएस संधू, हरदयाल अरनयाला, महिदरपाल क्लर्क, क्रांति शर्मा एक्सपर्ट, नरिंदर नैशनल एथलीट, महिदर पाल स्टेनो, एडवोकेट पीएस पल्व, जौधासिंह कूकोवाल, कुलविदर चीमा होशियारपुर, एडवोकेट रिपुदमन भाटिया, मनप्रीत रहेती, राजीव बजाज, सोनू, नेशनल अवॉर्डी रुपन, गुरदीप शेरगढ़, देव हरियाणवी, प्रो. बलराज, प्रो. अमन, प्रिसिपल आरएस कलेर, डॉ. हरजिदर सिगड़ीवाल, विकासदीप मुसाफिर, डॉ. ओबराय, एडवोकेट शरणजीत सिंह आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी