अक्षय तृतीया को कराया जाएगा श्री भगवान परशुराम चौक का भूमि पूजन : शर्मा

श्री भगवान परशुराम चौक निर्माण हेतु केशो मंदिर में ब्राह्मण समाज की महत्वपूर्ण बैठक अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पंजाब प्रभारी आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता संपन्न हुई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 11:17 PM (IST)
अक्षय तृतीया को कराया जाएगा श्री भगवान परशुराम चौक का भूमि पूजन : शर्मा
अक्षय तृतीया को कराया जाएगा श्री भगवान परशुराम चौक का भूमि पूजन : शर्मा

जागरण टीम, होशियारपुर

श्री भगवान परशुराम चौक निर्माण हेतु केशो मंदिर में ब्राह्मण समाज की महत्वपूर्ण बैठक अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पंजाब प्रभारी आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता संपन्न हुई। बैठक का आरंभ श्री भगवान परशुराम जी की गायत्री से किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी योगेश चौबे ने बताया कि श्री भगवान परशुराम सेना द्वारा पास कराए गए श्री भगवान परशुराम चौक निर्माण हेतु कमेटी गठित की गई थी। जिसमें प्रो. अरविद पराशर को इस कोर कमेटी का अध्यक्ष मनोनित किया गया था। पिछले दिनों कमेटी की बैठक में प्रो. जयनारायण शर्मा ने कहा कि अक्षय तृतीया का योग श्री भगवान परशुराम चौक के भूमि पूजन के लिए उत्तम है। भूमि पूजन पांच सौ ब्राह्मणों द्वारा वैदिक पद्धति से मंत्रोचारण द्वारा किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने समाज से अपील की कि भगवान परशुराम चौक को ऐतिहासिक बनाने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर कृष्ण कुमार चौबे, प्रो. कन्हैयालाल पराशर, वीर शर्मा, अजय ऐरी, अमृतलाल अग्निहोत्री, अजय शर्मा, विवेक शर्मा, राजीव शर्मा, पं. सचिन शास्त्री, मधुसूदन कालिया, कृष्ण गोपाल, विजय, अनमोल, सुरिदर, संदीप जोशी, स्वस्तिक चौबे, अभिषेक ऐरी, अर्जुन पंडित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी