आरओबी को रुकवाने के लिए सांसद सोम प्रकाश से मिले संघर्ष कमेटी के अधिकारी

फगवाड़ा रोड पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज को रुकवाने संबंधी स्थानीय दुकानदारों ने भूख हड़ताल की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 05:32 PM (IST)
आरओबी को रुकवाने के लिए सांसद सोम प्रकाश से मिले संघर्ष कमेटी के अधिकारी
आरओबी को रुकवाने के लिए सांसद सोम प्रकाश से मिले संघर्ष कमेटी के अधिकारी

जेएनएन, होशियारपुर : फगवाड़ा रोड पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज को रुकवाने संबंधी स्थानीय दुकानदारों ने भूख हड़ताल की। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व संगठनों ने संघर्ष कमेटी को समर्थन देने की घोषणा भी की। चारों तरफ से मिल रहे समर्थन को देखते हुए स्थानीय विधायक व मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा ने दुकानदारों के साथ बैठक कर ब्रिज के निर्माण को रुकवाने का आश्वासन दिया और भूख हड़ताल खत्म करने को कहा। क्योंकि यह प्रोजेक्ट राज्य व केंद्र सरकार का सामूहिक प्रोजेक्ट था। इसलिए संघर्ष कमेटी के बैनर तले समूह दुकानदार केंद्रीय हिस्से को रुकवाने संबंधी सांसद व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश से मिले। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने दुकानदारों को भरोसा दिलवाया कि जैसे ही राज्य सरकार केंद्र सरकार को ब्रिज के निर्माण को रोकने के लिए पत्र लिखेगी तो, रेलवे मंत्रालय से आवेदन कर ब्रिज के निर्माण में डाले जाने वाले केंद्रीय राशि को रुकवाकर ब्रिज के निर्माण को रोक दिया जाएगा। इस मौके पर अमित आंगरा, बरजिदरजीत सिंह, संतोख सिंह औजला, अमरजीत सिंह थियाडा, संजीव अग्रवाल, इला गुप्ता, रवि गुप्ता, चंदन लक्की, सीताराम शर्मा, राकेश कुमार के साथ अन्य दुकानदार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी