बच्चों ने एडवेंचर खेलों का उठाया लुत्फ

वुडलैंड ओवरसीज स्कूल में छात्रों के लिए एडवेंचर खेलों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 12:27 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 12:27 AM (IST)
बच्चों ने एडवेंचर खेलों का उठाया लुत्फ
बच्चों ने एडवेंचर खेलों का उठाया लुत्फ

जेएनएन, होशियारपुर : वुडलैंड ओवरसीज स्कूल में छात्रों के लिए एडवेंचर खेलों का आयोजन किया गया। प्रिसिपल पूजा धीमान ने बताया कि बच्चों के लिए अलग-अलग झूले जैसे लेजर बीम, जिम लाइन, वर्मा ब्रिज, कमांडो नैट व खेल जैसे रस्सी खींचना आदि को शामिल किया गया। बच्चों ने इन खेलों का भरपूर आनंद लिया। यह कैंप स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किया गया। स्कूल की डीन डॉ. सिमरजीत कौर ने इस आयोजन की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी