पहल के आधार पर करें वरिष्ठ नागरिकों के कार्य: एडीसी

सरकार सीनियर सिटीजनल को हर तरह की सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए सरकार के अलावा जनता का सहयोग भी बहुत जरुरी है। यह विचार अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) हरप्रीत सिंह सूदन ने सीनियर सिटीजनस को सुविधा देने संबंधी जिला स्तरीय कमेटी की 2019-20 की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 06:26 AM (IST)
पहल के आधार पर करें वरिष्ठ नागरिकों के कार्य: एडीसी
पहल के आधार पर करें वरिष्ठ नागरिकों के कार्य: एडीसी

जेएनएन, होशियारपुर : सरकार सीनियर सिटीजन को हर तरह की सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए सरकार के अलावा जनता का सहयोग भी बहुत जरूरी है। यह विचार अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) हरप्रीत सिंह सूदन ने सीनियर सिटीजन को सुविधा देने संबंधी जिला स्तरीय कमेटी की 2019-20 की दूसरी तिमाही बैठक को संबोधित करते हुए रखे। बैठक के दौरान सीनियर सिटीजन को सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, बैंकों व अन्य कार्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उक्त विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग पहल के आधार पर वरिष्ठ नागरिकों के काम करें। एडीसी ने कहा कि सीनियर सिटीजन को पेश आ रही मुश्किलों संबंधी विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि इन व्यक्तियों को उनके कार्यालयों में काम करवाने के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने लीड बैंक जिला मैनेजर को भी निर्देश दिए गए कि जिले के सभी बैंकों में नोटिस लगाए जाएं कि उनका काम पहल के आधार पर किया जाए। पोस्ट ऑफिस से आए अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजनस के साथ अच्छा व्यवहार व पहल के आधार पर उनका काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस विभाग से आए प्रतिनिधि ने बताया कि अगर किसी नागरिक को कोई भी समस्या आए तो वह 112 नंबर डायल कर सकता है। इस अवसर पर सरंक्षक सीनियर सिटीजन कौंसिल सुरजीत सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, सहायक सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार, सुरजीत सिंह, जिला अटार्नी पवनप्रीत, सहायक जिला अटार्नी नागजीव सिंह, कृष्ण कुमार कोहली, सरवन चंद, सुभाष चंद्र, जरनैल सिंह धीर, सतविदर हीरा, एनएन वासुदेवा, इंस्पेक्टर तलविदर कुमार, रमिदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी