आइबी का अधिकारी बता ठगी मारने के आरोप में केस दर्ज

अपने आप को आइबी का अधिकारी बताकर ठगी मरने व धमकियां देने वाले पर केस दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 05:18 PM (IST)
आइबी का अधिकारी बता ठगी मारने के आरोप में केस दर्ज
आइबी का अधिकारी बता ठगी मारने के आरोप में केस दर्ज

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ :

अपने आप को आइबी का अधिकारी बताकर ठगी मरने व धमकियां देने के आरोप में टांडा पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला बैंक आफ बड़ौदा की उड़मुड़ टांडा ब्रांच के मैनेजर नितिन कुमार कौंडल निवासी नकोदर रोड, जालंधर की शिकायत के आधार पर सुधाकर झा पुत्र रविदर झा निवासी यूनिवर्सिटी कैंपस हाल निवासी फत्ता चक्क के खिलाफ दर्ज किया है। अपनी शिकायत में मैनेजर ने बताया कि उक्त आरोपित ने अपने आप को बिल्डिग निर्माण का ठेकेदार बताकर बैंक को बड़ा बिजनेस देने का हवाला देते हुए जनवरी 2022 को अपना तथा पत्नी आशा का बैंक में अकाउंट खुलवाया था। बाद में उसने बैंक ब्रांच के कर्मचारियों अरविद सैनी व बलकार मसीह के घरों के निर्माण का ठेका भी ले लिया। इस दौरान मार्च में वह दो ग्राहकों का हवाला दे कर उनके पास लोन के लिए दो फाइलें ले कर आया तो उनमें कुछ कमियां थी। जब मैनेजर ने उसको कमियां होने के चलते लोन नहीं होने की बात कही तो सुधाकर ने अपने आप को आइबी का बड़ा अधिकारी बताते हुए मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर का आई कार्ड दिखाते हुए उनको यह फाइलें क्लीयर करने का कहते हुए धमकाया। उसने कहा कि वह उन्हें किसी झूठे मामले में फंसा देगा, क्योंकि उसकी लोकल प्रशासन में भी काफी पहुंच है। पर मैनेजर ने उन्हें साफ इंकार कर दिया। इस दौरान बैंक के दूसरे कर्मचारियों ने भी मैनेजर को बताया कि सुधाकर उनको भी आइबी का अंडर कवर अधिकारी बताता रहा है। अपने आप को पठानकोट कैंट में तैनात बताता रहा है व उसने अपनी कार पर मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर भारत सरकार का लोगो भी लगाया है। जब उन्हें सुधाकर हकीकत का पता चला कि उसने जाली शिनाख्त कार्ड बनाया है व अपने आप को आईबी का अधिकारी व लोक सेवक बता कर इसका उपयोग लोगों को डरा धमका कर ठगी मारने के लिए व अवैध कार्य करवाने के लिए करता था व उन से भी उसने धोखे में रख कर गलत काम करवाने की कोशिश की है। उसने और लोगों से भी ठगी मारी होंगी। पुलिस ने अब मामला दर्ज करके अगली कार्यवाई शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद कई खुलासे होने की भी संभावना है।

chat bot
आपका साथी