भक्ति करें तो सुदामा और मीरा जैसी: यमुना दीदी

श्री शिव मंदिर न्यू मॉडल टाउन में 34वें वार्षिक सम्मेलन एवं प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित संत समागम में स्वामी विशंभरा नंद जी ने प्रवचन किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Mar 2020 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2020 05:06 PM (IST)
भक्ति करें तो सुदामा और मीरा जैसी: यमुना दीदी
भक्ति करें तो सुदामा और मीरा जैसी: यमुना दीदी

जेएनएन, होशियारपुर : श्री शिव मंदिर न्यू मॉडल टाउन में 34वें वार्षिक सम्मेलन एवं प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित संत समागम में स्वामी विशंभरा नंद जी ने प्रवचन किए।

इस अवसर पर साध्वी यमुना दीदी वृंदावन वालों ने संकीर्तन से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि जिसे भगवान का दर्शन हो जाए, उसे किसी और का दर्शन करने की इच्छा नहीं रहती। भक्ति हो तो शबरी, मीरा, सुदामा और केवट जैसी। जिन्होंने एक बार भगवान के दर्शन किए तो उनके जीवन में किसी और को देखने की इच्छा नहीं की। इसी प्रकार हमें भी भगवान का नाम निस्वार्थ भाव से जपते रहना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी बुआ दित्ता जी ने अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर प्रधान पार्षद कमलजीत कटारिया, संरक्षक देवराज कटारिया, अशोक गुप्ता व नवीन जैरथ, महिला मंडल अध्यक्ष माता सुमित्रा वालिया, नरेश वालिया, पं. पृथ्वी चंद, सतपाल ठेकेदार, अशोक गुप्ता, संजीव गुप्ता, उमेश गुप्ता, हरमेश कुमार, सुभाष गंभीर, कमल डडवाल, नरेश गुप्टा बंटी, अशोक भाटिया, सतनाम कसाना, उमेश गुप्ता, रामस्वरुप शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी