मेडिकल कैंप में 27 मरीजों ने करवाई एंजियोग्राफी

श्री भगवान परशुराम सेना एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की तरफ से स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत मेडिकल कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:16 PM (IST)
मेडिकल कैंप में 27 मरीजों ने करवाई एंजियोग्राफी
मेडिकल कैंप में 27 मरीजों ने करवाई एंजियोग्राफी

जागरण टीम, होशियारपुर :

श्री भगवान परशुराम सेना एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की तरफ से स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत एनएचएस अस्पताल जालंधर के सहयोग से 79वां फ्री मेडिकल कैंप पाला मंदिर नई आबादी में प्रदेश प्रभारी आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में लगाया। कैंप का शुभारंभ मेयर सुरिदर कुमार शिदा ने किया।

मेडिकल जागरूकता शिविर में एनएचएस अस्पताल के विशेषज्ञ डा. जुगबादल सिंह नानूआन, डा. मोइन खान और डा. गीतेंदर कौर ने मरीजों का फ्री चेकअप कर दवाइयां दी। मेडिकल टीम के इंचार्ज हितेष बांसल ने बताया कि कैंप में 107 ईसीजी, 258 ब्लड टैस्ट, 185 शुगर टैस्ट फ्री किए। कैंप में लगभग 526 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई। विशेष तौर पर एपीआरओ लोकेश चौबे कैंप में उपस्थित हुए।

मुख्य तौर पर उपस्थिति एनएचएस अस्पताल की सीओओ रोमशा वशिष्ठ ने बताया की कैंप में 27 एंजियोग्राफी टेस्ट और 36 इको हार्ट टेस्ट मरीजों को बताए। जिसे एनएचएस अस्पताल ने जालंधर में फ्री करवाया जाएगा।

मेयर सुरिदर कुमार शिदा एवं एपीआरओ लोकेश चौबे ने एनएचएस अस्पताल की सीओओरोमशा वशिष्ठ, वरुण वर्मा मैनेजर, डाक्टर्स की टीम सहित पार्षद मोनिका वर्मा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव संदीप सैनी, गगनदीप वालिया, संजीव अरोड़ा, आल इंडिया शिरोमणि मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शाखा बग्गा, मुकेश डाबर, ब्राह्मण सभा प्रगति के महासचिव अश्वनी शर्मा को भगवान परशुराम जी का स्मृति चीन भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान योगेश चौबे, अजय शर्मा, पुनीत शर्मा, सचिन शास्त्री, हररूप भारद्वाज, सौरव शर्मा, रमन बबर, भवानी नगर के अध्यक्ष वरुण पंडित, सुखियाबाद के अध्यक्ष सुरिदर शर्मा, हरीश डोगरा, पंकज बेदी, स्पर्श शर्मा, आशीष शर्मा, मनीष दुग्गल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी