शिविर में 232 लोगों ने किया रक्तदान

हिमाचल पंजाब सीमा पर स्थित गांव ठाकुरद्वारा के निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 12:39 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:31 AM (IST)
शिविर में 232 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में 232 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, दातारपुर : हिमाचल पंजाब सीमा पर स्थित गांव ठाकुरद्वारा के निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में मुख्य अथिति के रूप में इंदौरा क्षेत्र विधायक रीता धीमान ने शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ मंडल भाजपा इंदौरा के अध्यक्ष घनश्याम संबियाल, पूर्व जिला परिषद देव राज, डॉक्टर पाली आदि कई लोगों ने शिरकत की । रक्तदान लेने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज टांडा और जोनल अस्पताल धर्मशाला की डॉक्टरों की टीमों ने शिरकत की। इस मौके पर रक्त दान शिविर के साथ-साथ संत समागम का आयोजन भी किया गया। जिसमें बहन जोगिदर कौर इंचार्ज प्रचार विभाग ने अपनी मधुर बाणी से संगत को निहाल किया। उन्होंने कहा के हमारे सतगुरु जी का संदेश है की रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए। इस कैंप में टीमों द्वारा 232 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर जोनल इंचार्ज महात्मा दूनी चन्द ने कहा के रक्तदान करना एक बहुत ही पुण्य का काम है। इस कैंप में जोगिदर पाल 33वीं और मुखी ठाकुरद्वारा ब्रांच मास्टर सुरेश चौहान ने 19वीं बार रक्तदान किया। इस मौके पर शमशेर सिंह संयोजक छन्नी, कुलदीप राय मिलबा ब्रांच, सोम राज रियाली ब्रांच, जोगिदर सिंह व अन्य स्थाना ब्रांच के साथ साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी