गैर जमानती वारंट के बाद भी आरोपी पुलिस अधिकारी बाहर

संवाद सहयोगी, होशियारपुर जिला सेशन कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद भी पुलिस की आशीर्वाद से

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 01:01 AM (IST)
गैर जमानती वारंट के बाद भी आरोपी पुलिस अधिकारी बाहर

संवाद सहयोगी, होशियारपुर

जिला सेशन कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद भी पुलिस की आशीर्वाद से एक पुलिस अधिकारी बेखौफ बाहर घूम रहा है। प्रेस क्लब में शिकायतकर्ता राजवीर कौर और उसके पति विक्रम ¨सह ने बताया कि उन्होंने 2005 मे प्रेम विवाह कराया था, प्रदीप कुमार उस समय वहां कांस्टेबल था। प्रदीप उनके पड़ोस रहता था और राजवीर पर शादी करने के लिये दबाव बनाता था। बार-बार मना करने पर भी वह उसे परेशान करता था। यहां तक कि शादी होने के बाद शादी करने के लिए जिद करता था। 30 जनवरी 2014 को वह विक्रम सिंह को घर से उठा कर थाने ले गया। थाने में दो सिपाहियों ने विक्रम को बिना किसी बात के बुरी तरह से पीटा और मेरे सामने ही दवाइयों को पीस कर एक लिफाफे में डाल लिया और थाना मुखी से कहा कि यह इस से बरामद हुआ है। उसके ऊपर 560 ग्राम चिट्टा होने का आरोप लगा दिया और मेरे ऊपर पर्चा दर्ज करा दिया, जो कि आज तक कोर्ट में चल रहा है। यह बात पुलिस के उच्चाधिकारियों को बताई तो उन्होने जांच पड़ताल करके प्रदीप कुमार को दोषी माना और उसके खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया। कोर्ट में पर्चा होने के बाद भी वह खुले आम बाहर घूमता रहा। बगैर पुलिस की परमीशन के प्रदीप कुमार विदेश भी घूम आया। जिला सेशन कोर्ट ने एक दिसंबर को प्रदीप की जमानत खारिज कर दी और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट निकाला गया है, मगर प्रदीप कुमार आज भी न केवल घूम रहा है और बल्कि ड्यूटी कर रहा है। पीड़ित परिवार ने कहा है कि अगर प्रदीप के खिलाफ अगले दो दिन में पुलिस ने कोई कारवाई न की तो हम अपने दोनो बच्चों सहित थाना सदर के आगे धरने पर बैठ जाएंगे।

chat bot
आपका साथी