दूसरे दिन 150 से दो कम केस आए, कोरोना से एक की मौत

जहां शनिवार को कोरोना के 150 मरीज सामने आए वहीं रविवार को डेढ़ सौ से दो कम यानी 148 मामले मिले। वहीं एक और ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 06:59 AM (IST)
दूसरे दिन 150 से दो कम केस आए, कोरोना से एक की मौत
दूसरे दिन 150 से दो कम केस आए, कोरोना से एक की मौत

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : जहां शनिवार को कोरोना के 150 मरीज सामने आए वहीं रविवार को डेढ़ सौ से दो कम यानी 148 मामले मिले। वहीं एक और ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। शुक्रवार को अच्छे संकेत के बाद दो दिन से कोरोना पहले जैसे मोड पर आ चुका है और संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी, हालांकि मौतों का आंकड़ा कुछ कम हुआ है। लेकिन राहत तो तब होगी जब यह आंकड़ा शून्य हो जाएगा। इस माह के छह दिन में कुल पाजिटिव केसों की संख्या 839 हो चुकी है और 13 लोग कोरोना का ग्रास बन चुके हैं। यानी एक अनुमान के हिसाब से एक दिन में दो लोगों की मौत हो रही है। इन हालातों में भी लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे। चाहे लाकडाउन हो या फिर अन्य दिन लोग बेपरवाह होकर घरों से निकलते हैं और गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यह कहना गलत नहीं है कि लोगों की लापरवाही काम बिगाड़ रही है। 2679 लोगों के लिए गए सैंपल

कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले 2679 लोगों के सैंपल लिए गए। पहले लिए 3041 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 29,317 हो गई है। कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 5,91,751 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 5,62,306 सैंपल नेगेटिव, जबकि 3305 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 570 सैंपल इनवैलेड हैं और मौतों की संख्या 930 व एक्टिव केसों 1056 है। जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 27,331 है। लेवल-2 के लिए 205 व तीन के मरीजों के लिए 17 बेड मौजूद

सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया कि जिले में लेवल-2 के मरीजों के लिए उपलब्ध 290 बेडों में से 205 खाली जबकि लेवल तीन के मरीजों के लिए उपलब्ध 35 बेडों में से 17 खाली हैं। कोरोना से दम तोड़ने वाली 52 वर्षीय महिला है। वह होशियारपुर के मोहल्ला भीम नगर की रहने वाली थी। जून में अब तक हालात

तारीख पाजिटिव मौतें

01 मई 146 03

02 मई 148 03

03 मई 154 03

04 मई 93 00

05 मई 150 03

06 मई 148 01

कुल 839 13

chat bot
आपका साथी