शहीद भगत ¨सह सेना लोगों को देगी जल संरक्षण की प्रेरणा

जेएनएन, होशियारपुर शहीद भगत ¨सह सेना की बैठक जिला प्रधान पर¨मदर सागर की अध्यक्षता में माडल टाउन मे

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 01:01 AM (IST)
शहीद भगत ¨सह सेना लोगों को देगी जल संरक्षण की प्रेरणा

जेएनएन, होशियारपुर

शहीद भगत ¨सह सेना की बैठक जिला प्रधान पर¨मदर सागर की अध्यक्षता में माडल टाउन में की गई। बैठक में शहीद भगत ¨सह सेना के चेयरमैन व समाज सेवी डा. रवजोत ¨सह विशेष तौर पर शामिल हुए। इस बैठक में डा. रवजोत ¨सह ने बताया कि होशियारपुर में कम हो रहे पानी की समस्या को मद्देनजर रखते हुए कहा कि सेना की ओर से हर गांव में जाकर लोगों को पानी को बचाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डा. रवजोत ने कहा कि लोगों को पानी बचाने के लिए हम सब को एकजुट करने की जरुरत है। यदि कहीं भी पानी की बर्बादी हो रही है तो हमें आगे आकर उनको समझाना चाहिए कि हमें आने वाली नस्लों को लगभग 20 साल बाद पानी का बहुत बड़ा सामना करना पड़ेगा। घर में महिलाएं ही पानी की संभाल कर सकती है। शहीद भगत ¨सह सेना के जिला प्रधान पर¨मदर सागर ने बताया कि सेना की ओर से पानी की संभाल के लिए सरकारी स्कूलों में जाकर छोटे-छोटे बच्चों को प्रेरित किया जाएगा कि वे पानी का सही उपयोग करें व बच्चों को सेना की ओर से जल ही जीवन की ओर से एक पाठ्य सामग्री भी दी जाएगी। इस मौके पर ज¨तदर फलोरा, सीता राम, सु¨रदर सैनी, मनोहर लाल, मोहित शर्मा, मनदीप ¨सह, राजन राजू व परवेश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी