निजी बस चालक यातायात नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

सरोज बाला, दातारपुर कंडी क्षेत्र में निजी बस ओपरेटर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें न तो पुलिस क

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 05:08 PM (IST)
निजी बस चालक यातायात नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

सरोज बाला, दातारपुर

कंडी क्षेत्र में निजी बस ओपरेटर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें न तो पुलिस का डर है और न ही प्रशासन का। कमाही देवी के गांव बह बिधिया में एक निजी मिनी बस चालक महज 10 रुपये के लिए हर दिन बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। स्थानीय निवासी नंबरदार रविंदर ¨सह, सुभाष ¨सह, धर्मेदर ¨सह व यशपाल ¨सह ने बताया कि इसके लिए बस चालक ही नहीं, बल्कि निजी स्कूल भी पूरी तरह जिम्मेदार हैं, जोकि बच्चों से फीसें ऐंठने में लगे हुए हैं। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि निजी स्कूल बच्चों के आने-जाने के साधनों का पर्याप्त इंतजाम करें।

वहीं, इस बारे में जब डीटीओ होशियारपुर से बात की तो उन्होंने कहा कि सोमवार को चे¨कग की जाएगी, जो कोई भी यातायात नियमों का उलंघन करता हुआ पाया गया, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी