एलआइसी ने किया 60वें वर्ष में प्रवेश

जेएनएन, होशियारपुर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के स्थापना दिवस के संबंध में एलआइसी कार्यालय हो

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 07:09 PM (IST)
एलआइसी ने किया 60वें वर्ष में प्रवेश

जेएनएन, होशियारपुर

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के स्थापना दिवस के संबंध में एलआइसी कार्यालय होशियारपुर में एक बहुत ही प्रभावशाली समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर निगम के कर्मचारी, एजेंट और पालसी पार्को ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर होशियारपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक कपूर सिंह ने बताया कि भारतीय जीवन निगम की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी और आज के दिन यह 60वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आज भारतीय जीवन निगम के पास 2031116.08 करोड़ रुपए के एसेट है और 1824194.93 करोड़ रुपए का लाइफ फंड है और भारत के शेयर बाजार के सबसे बड़े हिस्सेदार है। पिछले वर्ष 2 करोड़ 33 लाख दावों के भुगतान के रुप में 90458 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। निगम के पास 40 करोड़ से भी अधिक पालसी पार्क हैं। कपूर सिंह ने बताया कि पहली सितंबर से लेकर सात सितंबर तक बीमा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें वन महोत्सव, खूनदान कैंप और पालसी पार्को की बैठक का अयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अन्य के अलावा हंसराज, राजीव मेहता, मनजीत सिंह, सतपाल बडपग्गा, परमजीत सहोता, अनिल कुंदरा, मलकीत सिंह, लहिंबर राम, नीलम गुप्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी