परमार समुद्र की लहरों से न टकराएं : सूरी

जेएनएन, होशियारपुर : बजरंग दल सेना पंजाब की एक बैठक पंजाब उपाध्यक्ष मुकेश सूरी की अध्यक्षता में हुई।

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 05:38 PM (IST)
परमार समुद्र की लहरों से न टकराएं : सूरी

जेएनएन, होशियारपुर : बजरंग दल सेना पंजाब की एक बैठक पंजाब उपाध्यक्ष मुकेश सूरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तीक्ष्ण सूद के बारे में बेतुकी बयानबाजी करने वाले राजिंदर परमार की कड़े शब्दों में निंदा की गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बरसाती मेंढकों की तरह बाहर निकलने वाले समुद्र की लहरों से टकराने का प्रयास न करें।

उन्होंने कहा कि राजनीति और समाजसेवा का जिन्हे क-ख भी नहीं पता उन्हें इतनी बड़ी शख्सियत के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है। ऐसे व्यक्ति को अपनी औकात में रहकर बोलना चाहिए।

पिछले 20 साल से अधिक समय से तीक्ष्ण सूद बेदाग राजनीति कर रहे है और बच्चे-बच्चे के मन पर उनकी साफ छवि की एक अमिट छाप है। मगर अफसोस की बात है कि शहर के चंद लोग जिनका अपना कोई वजूद ही नहीं है व शहर को इनकी कोई देन भी नहीं है, को तीक्ष्ण सूद की लोकप्रियता रास नहीं आ रही है। द्वेषपूर्ण भावना के चलते ही वह सूद के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है।

chat bot
आपका साथी