468 ग्राम नशीला पाउडर सहित 9 गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : चौबीस घंटे के दौरान विभिन्न जगहों से पुलिस ने 468 ग्राम नशीला पाउडर सम

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 07:06 PM (IST)
468 ग्राम नशीला पाउडर सहित 9 गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : चौबीस घंटे के दौरान विभिन्न जगहों से पुलिस ने 468 ग्राम नशीला पाउडर समेत नौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

केस नंबर-1

थाना गढ़दीवाला पुलिस ने लाली राम पुत्र तरसेम सिंह निवासी वाल्मीकि मोहल्ला को 20 ग्राम नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार किया है।

केस नंबर-2

मेहटियाना पुलिस ने सुखविंदर लाल पुत्र महिंदर पाल निवासी साहरी को 71 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया।

केस नंबर-3

थाना गढ़शंकर पुलिस ने मनमोहन सिंह उर्फ मिट्ठू पुत्र किशोरी सिंह निवासी इब्राहिमपुर को 30 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया।

केस नंबर-4

गढ़शंकर पुलिस ने रविंदर पाल सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी जोड़ियां को 70 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया।

केस नंबर-5

गढ़शंकर पुलिस ने मक्खन सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी झोणोवाल से 20 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया।

केस नंबर-6

थाना मुकेरियां पुलिस ने विनोद कुमार उर्फ बोधी पुत्र राम मल्ल निवासी धर्मपुर को 57 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया।

केस नंबर-7

थाना सिटी पुलिस ने सरवनजीत सिंह उर्फ मोनू निवासी भगत सिंह नगर को 100 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया।

केस नंबर-8

थाना बुल्लोवाल पुलिस ने रेशम सिंह पुत्र प्रकाश राम निवासी नंदाचौर को 35 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया।

केस नंबर-9

थाना चब्बेवाल पुलिस ने कमलजीत सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी माहिलुपर को 65 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया।

4 किलो 900 ग्राम चूरा-पोस्त सहित दो काबू

थाना हाजीपुर पुलिस ने सूरज कुमार पुत्र देश राज निवासी टाडा को 900 ग्राम चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया है। थाना माहिलपुर पुलिस ने अमरीक सिंह उर्फ मीका पुत्र महिंदर सिंह निवासी लंगेरी रोड माहिलपुर को 4 किलो चूरा-पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी