दो महिलाओं सहित पांच आरोपी नामजद

दसूहा : थाना दसूहा पुलिस ने रास्ते में घेर कर धमकी देने वाले दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों के खिलाफ

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 08:10 PM (IST)
दो महिलाओं सहित पांच आरोपी नामजद

दसूहा : थाना दसूहा पुलिस ने रास्ते में घेर कर धमकी देने वाले दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को लिखाई शिकायत में शिव कुमार पुत्र भगत राम निवासी वार्ड नंबर आठ मियाणी थाना टांडा ने बताया कि वह 29 मार्च को दो बहूओं व भतीजे कुलविंदर सिंह व दो छोटे बच्चों के साथ गुरुद्वारा श्री गरना साहिब में माथा टेकने के लिए गए थे। सुबह करीब 10 बजे जब वह माथा टेककर अपने मोटरसाइकिल पर गांव को जा रहे थे तो एक कार, जिसमें सवार चार युवकों ने कार मोटरसाइकिल के आगे लगाकर उनको रोक लिया। कार में से सतवंत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी खुनखुन कलां, जिसके हाथ में दात था व वरिंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, गुरमीत सिंह व संतोष कुमारी पत्नी गुरमीत सिंह निवासी बंडा थाना गढ़दीवाला व बबली निवासी आलोभंट्टी गाड़ी से बाहर आई। गुरमीत सिंह व सतवंत सिंह ने उन्हें ललकारा व कहा कि इनको दहेज का पर्चा कटवाने की सजा देते हैं। इतने में जीटी रोड पर किसी वीआइपी की गाड़ी आ गई, जिसको देख कर वह गाड़ी लेकर फरार हो गए। गौर हो कि शिकायतकर्ता की लड़की मोलाका की शादी वरिंदर सिंह निवासी बांडा के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय के बाद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे, जिन पर मामला चल रहा है। थाना दसूहा पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी