दामिनी ने हासिल किए 95 प्रतिशत अंक

तलवाड़ा तलवाड़ा की दामिनी ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी( कन्या) स्कूल सेक्टर तीन से इस वर्ष आयोजित बारहवीं कक्षा के परिणाम में नॉन मेडिकल में 95.1 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल तथा माता पिता का नाम रोशन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 03:01 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 03:01 PM (IST)
दामिनी ने हासिल किए 95 प्रतिशत अंक
दामिनी ने हासिल किए 95 प्रतिशत अंक

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा: तलवाड़ा की दामिनी ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी( कन्या) स्कूल सेक्टर तीन से इस वर्ष आयोजित बारहवीं कक्षा के परिणाम में नॉन मेडिकल में 95.1 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल तथा माता पिता का नाम रोशन किया। दामिनी ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल, अध्यापकों तथा अपने माता- पिता को दिया। दामिनी के पिता सरूप लाल तथा माता राजेश रानी ने कहा कि लड़कियों को किसी भी तरह से कम नही आका जाना चाहिए। हर माता- पिता को चाहिए कि अपनी लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाए।

chat bot
आपका साथी