ऑटो चालकों ने सुनाई तीक्ष्ण को समस्याएं

जेएनएन, होशियारपुर : होशियारपुर व उसके आसपास के इलाके के ऑटो चला कर अपने व अपने परिवार को लिए रोजी र

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 06:18 PM (IST)
ऑटो चालकों ने सुनाई तीक्ष्ण को समस्याएं

जेएनएन, होशियारपुर : होशियारपुर व उसके आसपास के इलाके के ऑटो चला कर अपने व अपने परिवार को लिए रोजी रोटी कमाने वाले आटो चालकों का एक संगठन प्रगट सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के सलाहकार तीक्ष्ण सूद को उनके निवास स्थान पर शुक्रवार को मिला।

इस मौके पर संगठन दल में तिलक राज, जसवंत सिंह, बलवीर सिंह, केवल सिंह, भूपिंदर सिंह, मनजीत सिंह, नरिंदर सिंह, नरिंदर पाल शामिल हुए। अपनी समस्याएं बताते हुए उन्होंने सूद को बताया कि प्रशासन द्वारा 15 साल से पुराने मॉडलों के टाइगर टेपों को आउट ऑफ रोड कर दिया है जिस कारण उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सूद से मांग की कि उनको इन टाइगर ऑटो की जगह पर मैक्सी कैब चलाने की लिए परमिट मुहैया करवाया जाए। इस मौके पर तीक्ष्ण सूद ने उपस्थित संगठन को आश्वासन दिया कि वह जिला परिवहन अधिकारी व एसटीसी से इस मामले पर बात करके इस समस्या को शीघ्र हल करवाएंगे। इस मौके पर रघुवीर बंटी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी