बिजली सप्लाई बंद होने से परेशान हुए कारोबारी

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : दीपावली से एक दिन पूर्व तलवाड़ा के 66केवी सब स्टेशन से संचालित सभी फीडरों की ब

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 05:50 PM (IST)
बिजली सप्लाई बंद होने से परेशान हुए कारोबारी

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : दीपावली से एक दिन पूर्व तलवाड़ा के 66केवी सब स्टेशन से संचालित सभी फीडरों की बिजली बुधवार को प्रात: 10 बजे से बाद दोपहर 2 बजे सब स्टेशन की मरम्मत के चलते बंद रखी गई। इसी प्रकार से 66केवी सब स्टेशन मुकेरियां से चलने वाले 11केवी रामगढ़ फीडर भी बुधवार को रिपेयर के लिए प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्ण तौर पर बिजली सप्लाई बंद रखी गई। नशा मुख्त कंडी संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान सुभाष सिंह व समाज सेवक व पूर्व समिति तलवाड़ा के सदस्य अशोक कुमार मंगू आदि ने पावरकॉम के चेयरमैन, विद्युत मंत्री व अन्य उच्चाधिकारियों की इस फैसले के लिए कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मरम्मत के लिए बुधवार को का समय निश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि दीपावली से एक दिन पूर्व ऐसा करने से टीवी, फ्रिज, एसी आदि का कारोबार करने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मौके पर सुभाष सिंह व अशोक कुमार मंगू ने पंजाब सरकार से मांग की है कि वह जांच कर पता लगाएं कि इस दिन ही बिजली बंद क्यों रखी गई है।

chat bot
आपका साथी