51-52) इंडोर स्टेडियम में तीसरी जिला योगा चैंपियनशिप का आयोजन

जेएनएन, होशियारपुर : जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर द्वारा इंडोर स्टेडियम में तीसरी जिला योगा चैंपियनश

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 06:44 PM (IST)
51-52) इंडोर स्टेडियम में तीसरी जिला योगा चैंपियनशिप का आयोजन

जेएनएन, होशियारपुर : जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर द्वारा इंडोर स्टेडियम में तीसरी जिला योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जंगलात मंत्री पंजाब भगत चुनी लाल ने शमा रोशन करके किया। मुख्यमंत्री के सलाहकार व प्रधान जिला योगा एसोसिएशन तीक्ष्ण सूद, जिलाधीश अमित ढाका, वन मंडल अधिकारी विशाल चौहान व योगा एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए।

इस मौके पर भगत चुनी लाल ने कहा कि योगा से शरीर तंदुरुस्त रहता है। उन्होंने कहाकि तीक्ष्ण सूद के प्रयासों से तीसरी बार योग चैंपियनशिप आयोजित की गई। जिसके लिए वह बधाई के हकदार हैं। इस मौके पर उन्होंने योग एसोसिएशन को तीन लाख रुपये देने का ऐलान किया। इस मौके पर एसोसिएशन द्वारा मुख्य मेहमानों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर तीक्ष्ण सूद ने योगा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इस योग एसोसिएशन का इनाम बांटने के समागम में इंटरनेशनल ट्रेक्टर होशियारपुर के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल मुख्य मेहमान के रुप में शामिल हुए तथा विजेताओं को इनाम वितरण किए। जिलाधीश अमित ढाका ने जिला योगा एसोसिएशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला है।

इस अवसर पर सचिव भाजपा पंजाब जगतार सिंह सैनी, प्रधान जिला भाजपा शिव सूद, जावेद सूद, रामदेव यादव, हैप्पी सूद, विनोद परमार, यशपाल शर्मा, रमेश जालिम, प्रदीप गुप्ता, प्रमोद सूद, डा. इंद्रजीत, जनरल सचिव योगा एसोसिएशन पुनीत खुल्लर, ज्वाइंट सचिव संजीव शर्मा, तकनीकी सलाहकार योगा सुरिंदर कुमार, मेंबर केवल कृष्ण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी