36) डायरिया से बचाव का संदेश देकी रैली निकाली

By Edited By: Publish:Mon, 04 Aug 2014 08:13 PM (IST) Updated:Mon, 04 Aug 2014 08:13 PM (IST)
36) डायरिया से बचाव का संदेश देकी रैली निकाली

जेएनएन, होशियारपुर

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लायंस क्लब के सहयोग से मनाए जा रहे डायरिया कंट्रोल पखवाड़े के दौरान ओआरएस, जिंक व मां के दूध की महत्ता के बारे में जागरूकता रैली निकाली गई।

मल्टीपपर्ज फीमेल वर्कर की छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली को लायंस क्लब के प्रधान बलवंत सिंह मांगट ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बलवीर कालोनी से शुरू होकर मोहल्ला भगत नगर के अलग-अलग इलाकों से होती हुई गुरु रविदास गुरुद्वारा भगत नगर में समाप्त हुई। रैली को संबोधित करते हुए मास मीडिया अधिकारी कुलदीप कौर, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी सुखविंदर कौर ढिल्लों, बीसीसी फैसिलिटेटर रीना संधू ने बताया कि बरसात मेंडायरिया के बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए पांच साल से कम उम्र के बच्चों को डायरिया होने पर ओआरएस घोल पिलाने के लिए कहा। जिससे डायरिया ग्रस्त बच्चे के शरीर में जरूरी तत्वों की पूर्ति की जा सके।

उन्होंने छह महीने के बच्चों को सिर्फ मां का दूध दिए जाने के लिए प्रेरित किया। बरसात में गले सड़े फलों, सब्जियों से परहेज करने व साफ सुथरा पानी पीने के लिए कहा। इस मौके पर लायंस क्लब के सचिव महावीर सिंह ढिल्लों, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय अरोड़ा, कैशियर विनोद महाजन, अमृत लाल, ओंकार सिंह भारज, शाम लाल राणा, एलएचवी सुरिंदर वालिया व आंगनवाड़ी स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी