45) छोटी छिन्नमस्तिका धाम से प्रख्यात है देवी द्वारा मंदिर

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 07:44 PM (IST)
45) छोटी छिन्नमस्तिका धाम से प्रख्यात है देवी द्वारा मंदिर

रमन विग, होशियारपुर

होशियारपुर विराट सम्मेलन शक्ति स्वागत कमेटी का 60वां वार्षिक जागरण कनक मंडी चौक में 30 जुलाई को करवाया जा रहा है। जागरण में उत्तरी भारत की भजन मंडलियां महामाई का गुणगान करेंगी। देवी द्वारा मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए चमन लाल सूद कहा यह मंदिर 300 साल पुराना है। माता चिंतपूर्णी को जाने वाले भक्त मंदिर में दर्शंन कर वापस घर चले जाते थे। यह मंदिर छोटी छिन्नमस्तिका धाम भी कहलाता है। पुराने समय में लोगों को मालूम होता था कि सावन में विशाल जागरण होता है। लोग रात को जागरण में अपनी हाजरी लगाकर यहीं से किशमिश, अखरोट, पापड़, बड़िया आदि खरीद कर घर से ले जाते थे। मंदिर धर्मशाला है तथा शिव मंदिर भी। मंदिर में प्राचीन काली माता की मूर्ति भी है।

इस मौके पर प्रधान चमन लाल सूद, राकेश अग्रवाल, विनोद कुमार, नरिंदर कुमार, विश्व नाथ बंटी, अश्वनी छोटा, अमित विग, किशन लाल, पं सुनील मिश्रा, चेतन सूद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी