दलितों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा प्रशासन: सिद्धू

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 08:18 PM (IST)
दलितों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा प्रशासन: सिद्धू

जेएनएन, होशियारपुर

बेगमपुरा टाइगर फोर्स (दोआबा) का एक संगठन अपनी समस्याओं को लेकर वीरवार को एसएसपी सुशील कुमार से मिला। फोर्स के संस्थापक बलराज सिद्धू ने कहा कि आजादी के 67 वर्ष बाद भी दलितों का शोषण बंद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा दलितों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस मौके पर संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन के सामने ऐसी 10 समस्याओं को रखा, जो कई दिनों से अधर में लटकी हुई हैं। इस पर पुलिस प्रशासन ने सभी समस्याओं का हल पहल के आधार पर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर फोर्स के चेयरमैन डॉ. अजय मल्ल, उप-चेयरमैन चंदन कुमार हीर, दोआबा के इंचार्ज ध्यान चंद ध्याना, हलका चब्बेवाल के प्रमुख डॉ. दविंदर सरोया, पप्पी भगत नगर, पप्पू, परमिंदर नीटा, दिलबाग, ज्ञानचंद, रोनी, कालू, अमित, सर्बजीत सिंह, जसवंत, हरमेश, हैप्पी, संदीप आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी