मोहन लाल वार्ड 25 के अध्यक्ष नियुक्त

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 06:42 PM (IST)
मोहन लाल वार्ड 25 के अध्यक्ष नियुक्त

संवाद सहयोगी, होशियारपुर

वीरवार को वार्ड नंबर 25 में जिला उपप्रधान व शहरी प्रभारी कर्मवीर बाली की अध्यक्ष्ता में एक बैठक हुई। बैठक में मोहन लाल को वार्ड नंबर 25 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कर्मवीर बाली ने कहा कि देश के हालात दो महीनों में ही बहुत नाजुक है। केंद्र सरकार मंहगाई पर काबू पाने में विफल हो रही है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा जनता को कोरे वादों के अलावा कुछ हासिल नहीं हो रहा। प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनावों में छात्रों को लैपटॉप, गरीबों को पेंशन, शगुन स्कीम, आटा-दाल स्कीम आदि देने का वादा किया था, जिन पर अमल नहीं किया गया। मनमोहन सरकार को कोसने वाली बादल सरकार अब मोदी से प्रदेश का कर्ज क्यों नहीं माफ करवा रही। बिजली सरप्लस करने वाली प्रदेश सरकार कट लगा कर जनता को परेशान कर रही है। वहीं, बिजली के रेट बढ़ाए जा रहे है। इस मौके पर नरेश गिल, हुस्न लाल, हरचरन सिंह सोढी, सर्वश भाटिया, बिहारी लाल, विमल नैयर, गोल्डी, कृपाल सिह, हरभजन कौर, सुरिंदर सठियाला, प्रवीन बाली, ज्योति व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी