मीड-डे-मील वर्कर यूनियन ने की रोष रैली

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 07:30 PM (IST)
मीड-डे-मील वर्कर यूनियन ने की रोष रैली

संवाद सहयोगी, होशियारपुर

मीड-डे-मील वर्कर यूनियन के प्रधान गुरबख्श सिंह के नेतृत्व में मिनी सचिवालय के समीप अपनी मांगों को लेकर रोष रैली कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। महासचिव कमलजीत कौर ने कहा कि सरकार मीडे मील वर्करों के साथ धोखा कर रही है। पूरा दिन काम करने के बदले में प्रतिदिन 40 रुपए के हिसाब से 1200 रुपये महीना मान भत्ता दिया जाता है। वह भी पूरा साल नहीं दिया जाता। उन्होंने मांग की मीडे मील वर्करों को रेगुलर करने तक उनको कम से कम उजरत के घेरे में लाया जाए तथा छुंिट्टयों के पैसे काटने बंद किए जाए। तथा दिसंबर से मार्च तक काटे गए पैसे तुरंत दिये जाए। सरकारी कर्मचारियों की तरह सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा प्रदान की जाए। रोष रैली कर मीड-डे-मील वर्करों के प्रतिनिधियों ने एक मांग पत्र एडीसी हरमिंदर सिंह को दिया। इस मौके पर बलजिंदर कौर, जागीर कौर, कांता देवी, सत्या देवी, नरेश कुमारी, इंद्रजीत बिरदी, बलवीर सैनी, बलवंत राम, दविंदर सिंह, मलकीत राम आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी