युवक ने फेसबुक आइडी पर प्रधानमंत्री के राहत पैकेज व भाजपाइयों के खिलाफ की गलत टिप्पणी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत दिनों देश के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज की घोषणा करने पर विपक्षी पार्टियों द्वारा यहां इसे प्रधानमंत्री का एक जुमला बताया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 06:07 AM (IST)
युवक ने फेसबुक आइडी पर प्रधानमंत्री के राहत पैकेज व भाजपाइयों के खिलाफ की गलत टिप्पणी
युवक ने फेसबुक आइडी पर प्रधानमंत्री के राहत पैकेज व भाजपाइयों के खिलाफ की गलत टिप्पणी

संवाद सहयोगी, दीनानगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत दिनों देश के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज की घोषणा करने पर विपक्षी पार्टियों द्वारा यहां इसे प्रधानमंत्री का एक जुमला बताया जा रहा है। वहीं कुछ शरारती तत्व इस घोषणा पर भाजपा के नेताओं के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए फेसबुक पर गलत कमेंट कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल गुरदासपुर के एक युवक विशु अरोड़ा ने फेसबुक आइडी पर भाजपाइयों के प्रति एक गलत मैसेज वायरल कर उसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। इस पर संज्ञान लेते हुए भाजपा लीगल सेल के इंचार्ज अधिवक्ता आरके नडाला ने एसएसपी को उक्त युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है।

एडवोकेट आर के नडाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित के लिए फैसले ले रहे हैं। महामारी के बीच यहां कामकाज ठप होने के बाद केंद्र सरकार के खजाने में किसी तरह का रेवेन्यू नहीं जा रहा। इस संकट की घड़ी में भी प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इतने बड़े पैकेज की घोषणा करना विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा। यही कारण है कि विपक्षी नेता खुद या युवाओं को भड़काकर उनसे ऐसी अभद्र भाषा भाजपाइयों के प्रति इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने विशु अरोड़ा के खिलाफ एसएसपी गुरदासपुर एफआइआर दर्ज करवा दी गई है।

उन्होंने कहा कि विशु अरोड़ा द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए राहत पैकेज के संबंध में भाजपाइयों के प्रति बड़ी गलत शब्दावली इस्तेमाल की गई है। वह ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अपने भाजपा के प्रतिनिधियों और वर्करों के साथ बैठक करके इस पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। यह लोग देश और पंजाब का माहौल खराब करने की फिराक में है। उन्होंने एसएसपी गुरदासपुर से मांग की कि ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ एक्शन लेते हुए इन्हें कड़ी सजा दिलाई जाए।

chat bot
आपका साथी