झगड़े में हुई फायरिग, युवक के पीठ पर लगी गोली

शुक्रवार को शाम कस्बा डेरा बाबा नानक के अधीन गांव समराए में एक युवक पर फायरिंग कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 10:42 PM (IST)
झगड़े में हुई फायरिग, युवक के पीठ पर लगी गोली
झगड़े में हुई फायरिग, युवक के पीठ पर लगी गोली

जागरण संवाददाता, बटाला : शुक्रवार शाम को कस्बा डेरा बाबा नानक के अधीन गांव समराए में पुरानी रंजिश के चलते चार गोलियां दाग दी गई जिसमें से एक गोली युवक की पीठ पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल करवाया गया। वहां के डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायल अनमोलदीप सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी गांव हरदोवाल के बयान पर तीन अज्ञात सहित कुल छह के खिलाफ असला एक्ट के अधीन विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल पुलिस के मुताबिक आरोपित फरार बताए जा रहे है। आरोपितों की पहचान हरविदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी गांव झंगियां, हरमनप्रीत सिंह पुत्र हरजिदर सिंह वासी गांव दाडे, हरप्रीत सिंह पुत्र दलजीत सिंह वासी गांव डेढघुबार तथा तीन अज्ञात के तौर पर हुई है। पुलिस को दिए अपने ब्यान में मरीज ने बताया कि शुक्रवार शाम वे अपने दोस्त गुरमुख पुत्र हरजिदर सिंह के साथ अपने मोटरसाईकिल सवार होकर गांव से फतेहगढ़ चूड़ियां में जा रहा था। उसके मोटरसाईकिल के पिछे एक बोलेरो कार में सवार आरोपितो ने उसके मोटरसाइकिल के समक्ष खड़ा कर दिया। बाहर निकलते ही आरोपितो ने पहले उसके साथ मारपीट की, बाद में हरविदर सिंह ने अपनी पिस्तोल से चार गोलियां दागी। जिनमें से एक गोली उसकी पीठ पर लगी। मौके से आरोपित फरार हो गए तथा उसका मोबाईल व दस हजार की नगदी चुरा कर ले गए। केस के जांच अधिकारी एएसआइ सक्तर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी टीम द्वारा आरोपितो को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। जांच में सामने आया है कि दोनो गुट की आपस में पुरानी रंजिश चल रही थी।

chat bot
आपका साथी