राजेंदर बने शिवसेना के जिला देहाती प्रधान

दीनानगर के पास स्थित गांव तमराई में शिव सेना बाल ठाकरे की बैठक पंजाब अध्यक्ष योग राज शर्मा की अध्यक्ष्ता में हुई। बैठक में प्रदेश महा सचिव जोगिन्दर जग्गी, पंजाब सचिव हर¨वदर ¨सह बैंस भी शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Jul 2018 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 10 Jul 2018 05:31 PM (IST)
राजेंदर बने शिवसेना के जिला देहाती प्रधान
राजेंदर बने शिवसेना के जिला देहाती प्रधान

संवाद सहयोगी, दीनानगर : दीनानगर के पास स्थित गांव तमराई में शिव सेना बाल ठाकरे की बैठक पंजाब अध्यक्ष योग राज शर्मा की अध्यक्ष्ता में हुई। बैठक में प्रदेश महा सचिव जोगिन्दर जग्गी, पंजाब सचिव हर¨वदर ¨सह बैंस भी शामिल हुए। पार्टी हाई कमान द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए राजेंदर कुमार को जिला देहाती प्रधान नियुक्त किया गया उनके साथ ही सुरजीत ¨सह को पंजाब के संगठन पद से नवाजा गया। नवनियुक्त देहाती जिला प्रधान राजेंदर कुमार के साथ सैकड़ो कार्यकताओं ने शिव सेना बाल ठाकरे की सदस्यता ग्रहण की। नवनियुक्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया।

पंजाब प्रधान योगराज शर्मा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पंजाब में नशा चर्म सीमा पर पहुंच गया है। नशे के सौदागरों में पंजाब की जवानी को बर्बाद करके रख दिया है। हर रोज नशे की ओवरडोज के कारण मौत की भेट चढ़ रहे है। नशे को जड़ से न खत्म करने के लिए पिछली सरकार और मौजूदा सरकार जिम्मेदार है। सबसे पहले नशे विरोध में शिव सेना ने आवाज बुलंद की थी। किन्तु सरकारों के कानो पर जू नहीं सरकी। अब तो सब्र का प्याला भर चूका है। नशे को लेकर 10 जुलाई को अमृतसर में विशाल आंदोलन रैली निकाली जा रही है। रैली के वाद मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर अमृतसर को सौंपा जायेगा। इस मोके पर जिला उपप्रधान कमल कुमार बिट्टू, सीटी प्रधान दीपक महाजन, पंकज लाडी, राजेंदर कुमार, अश्वनी कुमार, मुकेश कुमार, रजनीश कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, बलबीर कुमार, राकेश कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी