एचआरए इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया विश्व सेहत दिवस

एचआरए इंटरनेशनल स्कूल में विश्व सेहत दिवस मनाया। इसमें बतौर मुख्य मेहमान एचएमओ धारीवाल डा. अमरिदर सिंह कलेर व डा. अमनदीप कौर ने शिरकत की। स्कूल के चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल व प्रिसिपल सुमन शुक्ला ने डा. अमरिदर सिंह कलेर व डा. अमनदीप कौर का स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 04:44 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 04:44 PM (IST)
एचआरए इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया विश्व सेहत दिवस
एचआरए इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया विश्व सेहत दिवस

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : एचआरए इंटरनेशनल स्कूल में विश्व सेहत दिवस मनाया। इसमें बतौर मुख्य मेहमान एचएमओ धारीवाल डा. अमरिदर सिंह कलेर व डा. अमनदीप कौर ने शिरकत की। स्कूल के चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल व प्रिसिपल सुमन शुक्ला ने डा. अमरिदर सिंह कलेर व डा. अमनदीप कौर का स्वागत किया।

कार्यक्रम का आगाज करते हुए डा. अमनदीप कौर ने बताया कि सात अप्रैल 1948 को विश्व सेहत संस्था की स्थापना हुई थी। इससे दो साल के बाद 1950 से हर साल सेहत दिवस मनाया जाने लगा। हर साल सेहत दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सेहत प्रति लोगों को जागरूक करना और दुनिया भर के लोगों के सेहत स्तर को ऊंचा उठाना है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति के चलते इस दिवस को और ध्यान से मनाने की जरूरत है। हम सबको कोविड-19 के नियमों की पालना सावधानी से करनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल व सुमन शुकला ने मुख्य मेहमानों का धन्यवाद करते हुए उन्हें गेस्ट आफ आनर के अवार्ड से सम्मानित किया। हीरामणि अग्रवाल ने डा. अमनिदर सिंह कलेर ने विश्व सेहत दिवस पर सेहत संबंधी बहुत ही बढिय़ा जानकारी दी है। मंच का संचालन रुही ने किया। इस मौके पर स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी