तेज रफ्तार से चल रहा है करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण का कार्य, 60 फीसद काम पूरा

करतारपुर काॅरिडोर के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है और इसका करीब 60 फीसद कार्य पूरा हो गया है। इससे पंजाब के लोगों में खुशी का माहाैल है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 11:52 AM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 11:56 AM (IST)
तेज रफ्तार से चल रहा है करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण का कार्य, 60 फीसद काम पूरा
तेज रफ्तार से चल रहा है करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण का कार्य, 60 फीसद काम पूरा

गुरदासपुर, जेएनएन। पंजाब और सिख श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है। पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लिए भारत-पाक के बीच बनाए जा रहे कॉरिडोर के निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है। इसका निर्माण तय समय पर पूरा हो जाने की उम्‍मीद है। भारत की ओर से भी कॉरिडोर का निर्माण कार्य करीब 60 फीसद पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान का दावा है कि उसने अपनी ओर कॉरिडोर को 90 फीसद काम पूरा कर लिया है।

बता दें कि 8 नवंबर को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव से पहले भारत और पाक सरकार इस कॉरिडोर को श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए खोलेगी। लाखों श्रद्धालुओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। इंजीनियर मलकीत सिंह के अनुसार सड़क पर मिट्टी डालने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। यही नहीं पंजाब सरकार की ओर से भी चौक काहलावाली से डेरा बाबा नानक, डेरा बाबा नानक से फतेहगढ़ चूडिय़ां और गांव रामदास रोड गांव ठेठरके की पुली तक सड़क को चौड़ा करने का काम लगातार चल रहा है।

करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण कार्य का दृश्‍य।

कॉरिडोर का निर्माण कार्य देखने भी पहुंच रहे श्रद्धालु

'वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारों के साथ सैकड़ों श्रद्धालु हर रोज बन रहे करतारपुर कॉरिडोर को देखने डेरा बाबा नानक पहुंच रहे हैं। पटियाला से गुरविंदर सिंह अपने परिवार के साथ डेरा बाबा नानक पहुंचे। उन्होंने कॉरिडोर के चल रहे काम को भी देखा। गुरविंदर ने बताया कि हम लंबे समय से चाहते थे कि पाकिस्तान जाकर गुरुद्वारा साहिब के दर्शन किए जाएं। अब जल्द उनकी यह इच्छा पूरी हो जाएगी

करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण कार्य का दृश्‍य।

chat bot
आपका साथी