फ्री सफर के लिए आधार कार्ड जरूरी

सरकारी बसों में महिलाओं को निशुल्क सफर करने के लिए आधार कार्ड जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 06:39 PM (IST)
फ्री सफर के लिए आधार कार्ड जरूरी
फ्री सफर के लिए आधार कार्ड जरूरी

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

सरकारी बसों में महिलाओं को निशुल्क सफर करने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। महिलाओं के लिए सरकारी बसों में फ्री सफर की सुविधा देने के पहले दिन यहां से पठानकोट से अमृतसर तक 250 महिलाओं ने सफर किया है। इनमें कुछ ऐसी महिलाएं भी थीं, जिनके पास मौके पर आधार कार्ड नहीं थे। कंडक्टर मजबूरी में ऐसी महिलाओं की टिकट नहीं दे सका। टिकट काटने के लिए महिलाओं के आधार कार्ड की जरूरत थी। जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड मौके पर नहीं थे उन्हें बस का किराया देना पड़ा।

जैसे ही रजनी नामक महिला ने गुरदासपुर से धारीवाल जाने के लिए कंडक्टर को अपना आधार कार्ड दिया तो दस रुपये टिकट की बजाय जीरो रुपये टिकट मशीन से निकाल गई। कंडक्टर को महिलाओं का आधार कार्ड नंबर मशीन में डालना होता है। नौकरी करने वाली महिलाएं काफी खुश

गुरदासपुर से बाहरी जिलों में नौकरी करने वाली महिलाओं को सरकार के इस फैसले से बेहद प्रसन्नता है। बस यात्री रणजीत कौर, रानी निर्मल देवी, विमला रजनी, सोनिया, पूजा आदि ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से भले ही यह देर को फैसला लागू किया गया हो, लेकिन सरकार के इस फैसले से महिलाओं में बेहद प्रसन्नता है।

chat bot
आपका साथी