बच्चों को बताया गया दशहरे का महत्व

सोमवार को चीमा पब्लिक स्कूल किशनकोट में विजयदशमी का त्योहार मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 04:36 PM (IST)
बच्चों को बताया गया दशहरे का महत्व
बच्चों को बताया गया दशहरे का महत्व

संवाद सहयोगी, कादियां : सोमवार को चीमा पब्लिक स्कूल किशनकोट में विजयदशमी का त्योहार मनाया गया। स्कूल की प्रिसिपल प्रवीण शर्मा इस समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। बच्चों की नाट्यकला के माध्यम से श्री राम चन्द्र, सीता और रावण की कठपुतलियां बनाकर उनके जीवन के बारे में बताया गया। स्कूल के डायरेक्टर अमरिंदर सिंह चीमा ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को इस दिवस की बधाई दी। स्कूल की प्रिसिपल प्रवीण शर्मा ने बच्चों को बुराई से दूर रहते हुए सच्चाई का साथ देने के लिए प्रेरित किया तथा इस त्योहार के महत्व को समझाया। इसके अतिरिक्त उन्हें मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, संतुलित खुराक लेने और पढ़ाई की ओर ध्यान देने के लिए भी प्रेरित किया गया। श्री राम चन्द्र और रावण के बीच युद्ध का कारण बताते हुए इसके प्रत्येक वर्ष मनाए जाने के पीछे की सच्चाई का विवरण किया तथा त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को श्री राम चन्द्र जैसे चरित्र को जीवन में अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी