दक्षिण एशियाई खेलों में गुरदासपुर के जसलीन और अनमोलदीप दिखाएंगे दम

शहीद भगत सिंह जूडो ट्रेनिग सेंटर गुरदासपुर के खिलाड़ी रहे व पंजाब पुलिस के मुलाजिम जसलीन सिंह सैनी 66 किलो व अनमोलदीप सिंह गोराया 81 किलो ने काठमांडू (नेपाल) में एक दिसंबर से चल रही दक्षिण एशियाई खेलों में भारत की सीनियर जूडो टीम में शामिल होकर गुरदासपुर (पंजाब) का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:10 AM (IST)
दक्षिण एशियाई खेलों में गुरदासपुर के जसलीन और अनमोलदीप दिखाएंगे दम
दक्षिण एशियाई खेलों में गुरदासपुर के जसलीन और अनमोलदीप दिखाएंगे दम

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : शहीद भगत सिंह जूडो ट्रेनिग सेंटर गुरदासपुर के खिलाड़ी रहे व पंजाब पुलिस के मुलाजिम जसलीन सिंह सैनी 66 किलो व अनमोलदीप सिंह गोराया 81 किलो ने काठमांडू (नेपाल) में एक दिसंबर से चल रही दक्षिण एशियाई खेलों में भारत की सीनियर जूडो टीम में शामिल होकर गुरदासपुर (पंजाब) का नाम रोशन किया है। दोनों खिलाड़ियों पर मेडल जीतने के दावे किए जा रहे हैं।

सेंटर इंचार्ज अमरजीत शास्त्री ने बताया कि जसलीन सिंह सैनी 66 किलो भार वर्ग में ओलंपिक क्वालीफाई राउंड में 52 रैंक पर हैं। जलसीन सैनी इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का तिरंगा झंडा ऊंचा करने का दावेदार है। उधर, पुलिस टीम के कोच कुलजिदर सिंह व भारतीय टीम के कोच सुरिदर सिंह पटियाला ने दावा किया है कि श्रीहरगोबिदपुर के बेट इलाके माड़ी बुच्चियां गांव के रूपिदर सिंह गोराया का बेटा अनमोलदीप सिंह 81 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करके अपने माता-पिता व देश का नाम मेडल जीतकर करेगा। इस दौरान पंजाब जूडो एसोसिएशन के महासचिव देव सिंह धारीवाल, प्रताप सिंह बाजवा, सुरिदर सिंह, गुलशन कुमार, चरणजीत सिंह, इंपेक्टर कपिल कौशल, इंस्पेक्टर राज कुमार, सतीश कुमार जूडो कोच, रवि कुमार, दिनेश कुमार, स्पो‌र्ट्स ट्रेनर नवीन सलगोत्रा ने उम्मीद जताई है कि ये खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतकर गुरदासपुर सेंटर का नाम ऊंचा करेंगे।

chat bot
आपका साथी