पानी निकासी को लेकर दो गुट भिड़े, पांच घायल

थाना तिब्बड़ के अंतर्गत आते गांव तिब्बड़ में दो गुट आपस में भिड़ गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 04:07 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 04:07 PM (IST)
पानी निकासी को लेकर दो गुट भिड़े, पांच घायल
पानी निकासी को लेकर दो गुट भिड़े, पांच घायल

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : थाना तिब्बड़ के अंतर्गत आते गांव तिब्बड़ में दो गुट आपस में भिड़ गए। इसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

सिविल अस्पताल में दाखिल शशिपाल पुत्र मंगाराम व अभिषेक पुत्र निर्मल ने बताया कि वे गांव में ही कराने की दुकान करते हैं। वे रोज सुबह अपनी दुकान खोलते हैं तो दुकान के अंदर नाली का पानी भर जाता है। उनका साथ वाला पड़ोसी अपने घर में मकान का निर्माण कार्य कर रहा है। उक्त व्यक्ति गली की नाली को बंद करके पानी ओवरफ्लो करते हुए लोगों को भी परेशान करता है। इससे नाली का पानी उनकी दुकान में आ जाता है। वहीं दूसरी तरफ सिविल अस्पताल में दाखिल अक्षित पुत्र सुखचैन सिंह, सुखचैन सिंह पुत्र प्रेमनाथ व उनकी मां शांति देवी ने बताया कि घर में नाली बनाने को लेकर काम चल रहा है। उन्होंने कुछ समय के लिए नाली का पानी बंद किया तो आरोपितों ने उनके साथ बिना किसी बात के झगड़ा करना शुरू कर दिया। उनकी मां के साथ गाड़ी गलोच करनी शुरू कर दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आपसी झगड़ा हो गया। हालांकि इस मामले को लेकर भी थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी