ट्रैफिक नियम हमारे जीवन का अहम हिस्सा : इंचार्ज कुलदीप राज

ट्रैफिक एजुकेशन सेल गुरदासपुर ने इंचार्ज कुलदीप राज के नेतृत्व में एसडी कालेज में सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 10:29 PM (IST)
ट्रैफिक नियम हमारे जीवन का अहम हिस्सा : इंचार्ज कुलदीप राज
ट्रैफिक नियम हमारे जीवन का अहम हिस्सा : इंचार्ज कुलदीप राज

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : ट्रैफिक एजुकेशन सेल गुरदासपुर ने इंचार्ज कुलदीप राज के नेतृत्व में एसडी कालेज में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान कालेज के स्टाफ को यातायात नियमों से अवगत करवाया गया। इस दौरान एएसआइ अमनदीप सिंह, एएसआइ सुभाष चंद्र व पीएचजी गुरनाम सिंह भी मौजूद थे।

इस दौरान इंचार्ज कुलदीप राज ने बताया कि ट्रैफिक नियम हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। इसका पालन करके वाहन चलाने से हम अपने और दूसरे को जीवन को बचा सकते हैं। इस लिए जब भी वाहन चलाए तो ट्रैफिक रुल्स को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि लड़कियों की बस में सहायक महिला का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने स्टाफ को शारीरिक दूरी बनाने, मास्क पहनने और सेनिटाइजर से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया। अंत में प्रिसिपल डा. नीरु शर्मा ने ट्रैफिक कर्मचारियों का सेमिनार लगाकर जागरुक करने के लिए धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी