एक ही रात दुकान व अस्पताल के काउंटर से नकदी उड़ाई

करियाने की एक दुकान व एक अस्पताल के काउंटर के दराज में पड़ी हजारों रुपये की नकदी सोमवार रात चोरी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 05:36 PM (IST)
एक ही रात दुकान व अस्पताल के काउंटर से नकदी उड़ाई
एक ही रात दुकान व अस्पताल के काउंटर से नकदी उड़ाई

संवाद सूत्र, धारीवाल : करियाने की एक दुकान व एक अस्पताल के काउंटर के दराज में पड़ी हजारों रुपये की नकदी सोमवार रात चोरी हो गई। इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी गई है।

डडवां रोड धारीवाल स्थित लाली करियाना स्टोर के मालिक गौरव महाजन ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्होंने दुकान खोली तो देखा कि काउंटर का दराज व अन्य सामान बिखरा पड़ा था। छानबीन करने पर पता चला कि गत रात चोरों ने दुकान की दूसरी मंजिल का दरवाजा तोड़कर काउंटर के दराज में पड़े करीब 22 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसी तरह उक्त करियाने की दुकान के साथ लगते एक निजी अस्पताल के मालिक डा. साहिल महाजन ने बताया कि उनके अस्पताल के एक काउंटर का दराज का ताला तोड़कर दो हजार रुपये चोरी की गई।

chat bot
आपका साथी