रविवार को दुकानें खुली है या नहीं लोगों में रहा असमंजस

राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए नए निर्देशों के तहत रविवार को क‌र्फ्यू को हटा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 01:05 AM (IST)
रविवार को दुकानें खुली है या नहीं लोगों में रहा असमंजस
रविवार को दुकानें खुली है या नहीं लोगों में रहा असमंजस

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर :

राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए नए निर्देशों के तहत रविवार को क‌र्फ्यू को हटा दिया गया है। जबकि इसके बावजूद भी शहर के लोगों में दुकानें खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। दुकानें कब खुलनी है कब बंद होनी है इसके समय सारणी को लेकर लोगों को कोई जानकारी नहीं है, जिसके चलते शहर में अधिकतर लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले फेक मैसेज पर यकीन कर अपनी दुकानें चला रहे थे। वहीं शहर में शराब के ठेके, रविवार को बंद होते रहे हैं, जबकि 11 जुलाई को शहर में अधिकतर शराब की दुकानें खुली रही।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का प्रकोप कम होने के साथ ही सरकार ने सभी वर्ग में छूट देनी शुरू कर दी जबकि रविवार को भी क‌र्फ्यू को खत्म कर दिया गया। उधर पुलिस की कमजोरी के चलते शहर में हर सड़क पर कई दुकानें खुली हुई नजर आई। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर की ओर से राज्य सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देश जारी किए गए थे।

chat bot
आपका साथी