फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मचारियों का धरना जारी

फार्मासिस्ट व दर्जा चार मुलाजिमों का धरना वीरवार को 62वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 04:24 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 04:24 PM (IST)
फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मचारियों का धरना जारी
फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मचारियों का धरना जारी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : फार्मासिस्ट व दर्जा चार मुलाजिमों का धरना वीरवार को 62वें दिन भी जारी रहा। जिला परिषद कार्यालय के बाहर जिला प्रधान बिक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में लगाए गए धरने के दौरान पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान जिला प्रधान बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि उनकी यूनियन की मांगों की तरफ सरकार कसी ओर से कोई ध्यान न दिए जाने के चलते कर्मचारियों का रोष चरम सीमा पर है।

उधर, अस्थायी मुलाजिमों को स्थायी करने के लिए बनी सब कैबिनेट कमेटी का ढोंग रचाकर टाइम पास किया जा रहा है। क्योंकि कमेटी अस्थायी मुलाजिमों की सेवाएं नियमित करने में असमर्थ साबित हो रही है। संगठन के नेताओं का कहना है कि जब तक फैसले का नोटीफिकेशान जारी नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष को जारी रखा जाएगा। आने वाले समय में संघर्ष की रूपरेखा तैयार करके तेज किया जाएगा। इस मौके पर गुरजीत सिंह, गोपाल दास, वरिदर प्रताप सिंह, संदीप सिंह, सतिदर सिंह, दलजीत सिंह, रविदर कुमार, रवि आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी