खुशहाली के रक्षकों ने लिया विकास कार्यो का जायजा

ब्लाक के गांव रोसा की ग्राम पंचायत की ओर से गांव में करवाए जा रहे विकास कार्यो का वीरवार को जीओजी (खुशहाली के रक्षकों) की टीम ने जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:19 PM (IST)
खुशहाली के रक्षकों ने लिया विकास कार्यो का जायजा
खुशहाली के रक्षकों ने लिया विकास कार्यो का जायजा

संवाद सहयोगी, कलानौर : ब्लाक के गांव रोसा की ग्राम पंचायत की ओर से गांव में करवाए जा रहे विकास कार्यो का वीरवार को जीओजी (खुशहाली के रक्षकों) की टीम ने जायजा लिया। टीम ने करवाए जा रहे विकास कार्यो पर संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान गुरदीप सिंह व सतनाम सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने सेवानिवृत्त सैनिकों को गांवों के विकास कार्यो को बिना भेदभाव करवाने संबंधी जीओजी की ड्यूटियां सौंपी हुई है। गांव स्तर पर निर्माण कार्यो की रिपोर्ट पंजाब सरकार को आनलाइन भेजी जा रही है।

खुशहाली के रक्षक ईमानदारी से गांवों के विकास कार्यो को मुकम्मल करने के लिए ग्राम पंचायतों व प्रशासन के अधिकारियों का सहयोग करते है। सरपंच प्रभशरण सिंह ने कहा कि खुशहाली के रक्षक की देखरेख में सीमावर्तीय गांव की गलियों-नालियों के निर्माण के अलावा थापर माडल छप्पड़ व गांव के अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर सरदूल सिंह, मुखतार सिंह, गुरमेज सिंह, बाबा अजीत सिंह, गुरनाम सिंह, सरदार मसीह, सतनाम सिंह, सुंदर सिंह, जगीर सिंह, परमजीत सिंह, प्रगट सिंह, रछपाल सिंह, हरजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी