कलानौर में जल्द डलेगा सीवरेज, बनेगा पार्क

मंगलवार को जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सतनाम सिंह ने निज्जर प्रशासनिक अधिकारियों समेत ऐतिहासिक कस्बा कलानौर में होने वाले विकास कार्यो का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:31 PM (IST)
कलानौर में जल्द डलेगा सीवरेज, बनेगा पार्क
कलानौर में जल्द डलेगा सीवरेज, बनेगा पार्क

संवाद सहयोगी, कलानौर : मंगलवार को जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सतनाम सिंह ने निज्जर प्रशासनिक अधिकारियों समेत ऐतिहासिक कस्बा कलानौर में होने वाले विकास कार्यो का जायजा लिया। डॉ. निज्जर ने कहा कि कलानौर में जल्द सीवरेज व पार्क का निर्माण किया जाएगा।

विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के विधायक व सहकारिता मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ऐतिहासिक कस्बा कलानौर को हेरिटेज लुक देने के लिए प्रयत्नशील हैं। इस वर्ष में कलानौर के शिव मंदिर, बाबा बंदा सिंह बहादुर व अकबर ताजपोशी स्थल का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्लानिग बोर्ड द्वारा कलानौर का कायाकल्प करने में अहम योगदान डाला जाएगा। बिना भेदभाव विकास कार्य करवाए जाएंगे। कलानौर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को भी तुरंत चालू किया जाएगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा के बेटे उदयबीर सिंह रंधावा ने भी कस्बा कलानौर के बीडीपीओ कार्यालय में ब्लाक कलानौर के अधीन आते विभिन्न पंचायतों के सरपंचों के साथ विकास कार्यों संबंधी विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर ईओ रमन कौछड़, बीडीपीओ गुरजीत सिंह चौहान, कामरेड जगजीत सिंह गोराया, कामरेड निर्मल सिंह बिट्टू, तरसेम महाजन, तरलोक सिंह, विजय सेठी, मेजर सिंह ढिल्लों, प्रधान बूटा राम, एसएचओ अमनदीप सिंह, गुरविदर सिंह बाजवा पीए, बचन लाल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी