पूर्व अकाली सरपंच के विदेश में बैठे नशा तस्करों से जुड़े तार

1.255 किलो हेरोइन के साथ पकड़े गए पूर्व अकाली सरपंच व उसके भांजे से रिमांड के दौरान बटाला पुलिस को अहम जानकारियां प्राप्त हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:09 AM (IST)
पूर्व अकाली सरपंच के विदेश में बैठे नशा तस्करों से जुड़े तार
पूर्व अकाली सरपंच के विदेश में बैठे नशा तस्करों से जुड़े तार

जासं, बटाला (गुरदासपुर): 1.255 किलो हेरोइन के साथ पकड़े गए पूर्व अकाली सरपंच व उसके भांजे से रिमांड के दौरान बटाला पुलिस को अहम जानकारियां प्राप्त हुई। पूर्व सरपंच जोगिदर सिंह जग्गा के हेरोइन के तार विदेश से जुड़े हैं। विदेश में बैठे तस्करों से वह वाट्सएप के जरिए बात करता था। वहीं से उसे संदेश मिलता कि कब और किससे हेरोइन सप्लाई लेनी है और आगे टुकड़ों में सप्लाई कहां-कहां की जानी है। इसके लिए जग्गा ने पूरे पंजाब में नेटवर्क स्थापित कर रहा था। इसके लिए फंडिंग भी वहीं से होती थी। फिलहाल पुलिस ने विदेशी तस्कर का नाम सार्वजनिक नहीं किया लेकिन पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि विदेश में बैठा तस्कर कौन है और इसके पूर्व सरपंच के अलावा किस-किस के साथ संबंध हैं। इसके लिए पुलिस इंटरपोल की मदद भी ले सकती है। पुलिस के मुताबिक पूर्व सरपंच तो एक मोहरा था। इस केस में कई और लोग शामिल हें। फतेहगढ़ साहिब के डीएसपी बलबीर सिंह संधू ने कहा कि दोनों आरोपितों को रिमांड खत्म होने पर आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इन्होंने पूछताछ में माना कि वह तस्कर पूरे भारत में नेटवर्क चला रहा है। उसके पास सिर्फ पंजाब का इलाका था। हमेशा उससे वाट्सएप के जरिए ही कॉल होने की बात उसने कबूली।

chat bot
आपका साथी