सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए 1150 अर्जी प्राप्त की

मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह और पेंडू विकास के पंचायत मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा की हिदायत पर शुक्रवार को आइके गुजराल पीटीयू सेंटर बटाला में जिला प्रशासन की तरफ से महात्मा गांधी सरबत विकास योजना तहत तहसील स्तरीय मेगा कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:28 AM (IST)
सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए 1150 अर्जी प्राप्त की
सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए 1150 अर्जी प्राप्त की

संवाद सहयोगी, बटाला : मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह और पेंडू विकास के पंचायत मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा की हिदायत पर शुक्रवार को आइके गुजराल पीटीयू सेंटर बटाला में जिला प्रशासन की तरफ से महात्मा गांधी सरबत विकास योजना तहत तहसील स्तरीय मेगा कैंप लगाया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों की तरफ से लाभ पात्रों को अपनी योजनाओं के बारे में बताया गया।

शुक्रवार के कैंप के दौरान विभिन्न स्कीमों की लगभग 1150 अर्जी प्राप्त की गई। एनर्जी की वेरिफिकेशन कर के योग लाभपात्रों को लाभ दे दिया जाएगा। इस कैंप में विभागों ने अपने आप स्टाल लगाकर शगन स्कीम, शौचालय बनाने, पानी के कनेक्शन, मनरेगा, पीएमएवाई स्कीम, बैंक की पेंशन स्कीम, दिव्यांग सर्टिफिकेट, बस पास, प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना अनाथ बच्चों को सहायता आदि मौके जरूरतमंदों को लाभ दिया। इस दौरान लाभपात्रों को लाभ के सर्टिफिकेट भी दिए गए। इस दौरान लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी अर्जी भी दी। इस मौके पर ब्लॉक बटाला के बीडीपीओ अमनदीप कौर, बीडीपीओ कादिया परमजीत कौर बीडीपीओ फतेहगढ़ चूड़ियां गुरमीत सिंह चौहान ,बीडीपीओ श्री हरगोविदपुर सतीश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी सरबत विकास योजना का मकसद सरकारी सुविधाओं का लाभ हर उस व्यक्ति तक पहुंचाना है ,जो उसका असल हकदार है। उन्होंने कहा कि आज के कैंप में हर विभाग ने अपनी भलाई योजनाओं की जानकारी दी है तथा मौके पर पहुंचे लोगों को इसका लाभ भी दिया है। कैंप के दौरान बड़ी गिनती में गांव के पंचायतों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी