तीज पर महिला ने गीत-संगीत पर डाला गिद्दा

गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्निोलॉजी हरदोछन्नी रोड में तीज का त्योहार मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 06:30 AM (IST)
तीज पर महिला ने गीत-संगीत पर डाला गिद्दा
तीज पर महिला ने गीत-संगीत पर डाला गिद्दा

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्निोलॉजी हरदोछन्नी रोड में तीज का त्योहार मनाया गया। कार्यक्रम में गोल्डन ग्रुप की एमडी अनु महाजन मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुई।

समागम के दौरान कॉलेज में शिक्षा ले रही छात्राओं और महिला अध्यापकों ने इस त्योहार का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में गीत, संगीत, नाटक, गिद्दा पेश कर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में एक सुंदर व आकर्षक झूला भी लगाया गया था, जिसका आनंद सभी युवतियों ने हंसी मजाक व गायक करते हुए लिया। एमडी अनु महाजन ने कहा कि हमें अपने सभ्याचार व संस्कृति को हमेशा सम्मानित व गौरवान्वित करना चाहिए। ऐसे प्रेम बांटने वाले त्योहारों को खुशी से मनाना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम हम सभी को एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करने व उनका आदर करने की प्रेरणा भी देते हैं। इस अवसर पर गोल्डन कॉलेज के प्रिसिपल जसपिदर कौर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी