अध्यापकों ने मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बेरिग यूनियन क्रिश्चियन कालेज (बीयूसी) के पंजाब और चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन (पीसीसीटीयू) की तरफ से वीरवार को 11 बजे से लेकर 1 बजे तक पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी कालेज आर्गनाइजेशन (पीएफयूसीटीओ) के आह्वान पर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 05:03 PM (IST)
अध्यापकों ने मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
अध्यापकों ने मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बटाला : बेरिग यूनियन क्रिश्चियन कालेज (बीयूसी) के पंजाब और चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन (पीसीसीटीयू) की तरफ से वीरवार को 11 बजे से लेकर 1 बजे तक पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी कालेज आर्गनाइजेशन (पीएफयूसीटीओ) के आह्वान पर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इसमें सातवें पे कमीशन को पंजाब में लागू नहीं करने और पंजाब की उच्च शिक्षा को यूजीसी के साथ सभी की डी लिक करने की नीति का विरोध किया गया।

इस दौरान डा. ललित कुमार जिला प्रधान पीसीसीटीयू गुरदासपुर ने बताया कि यह धरने गुरदासपुर और पठानकोट के सरकारी और गैर सरकारी कालेजों में दिए गए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य पंजाब सरकार की तरफ से उच्च शिक्षा के प्रति बेरुखी और टीचरों की लंबे समय से चलती आ रही मांगों को ना पूरा करने के विरुद्ध दिया गया। उन्होंने कहा कि यूजीसी का सातवां पे कमीशन पूरे भारत में 2018 से लागू हो चुका है, लेकिन पंजाब सरकार को इसको अभी तक लागू नहीं किया है। डा. ललित ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी जायज और हक की मांगों को ना माना गया तो पांच सितंबर को पंजाब राज्य के सभी कालेजों और यूनिवर्सिटियों के अध्यापक उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के शहर बरनाला में रैली और रोष प्रदर्शन करेंगे। प्रो. परमिदर कौर प्रधान बेरिग यूनियन क्रिश्चियन कालेज ने अध्यापकों को संबोधन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा के चुनाव 2022 के दौरान अध्यापकों के साथ वादा किया था कि दिल्ली माडल के आधार पर उच्च शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाया जाएगा और सातवां पे कमीशन जल्द ही लागू किया जाएगा। सरकार बनने को कई महीने हो गए हैं, लेकिन सरकार ने अपना यह वादा पूरा नहीं किया। इस मौके पर प्रो. राजीव, प्रो नीरज शर्मा, डा. रजनी बाला, प्रो. एलपी सिंह, प्रो. पवन कुमार शर्मा, डाक्टर आरके गुलाटी, डाक्टर राजेंद्र चौधरी, प्रो. मनदीप बेदी, डाक्टर रजविदर कौर, प्रो. जगविदर कौर, प्रो. किरण व अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी