अध्यापकों के नवाचार को सम्मान देने के लिए आयोजित होगा टीचर पर्व

टीचरों की ओर से तैयार टीचिग लर्निग मटेरियल की जानकारी दूसरे अध्यापकों ब्लाक स्तर जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर पहुंचाने के लिए अध्यापक पर्व मनाने का फैसला किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 03:55 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 03:55 PM (IST)
अध्यापकों के नवाचार को सम्मान देने के लिए आयोजित होगा टीचर पर्व
अध्यापकों के नवाचार को सम्मान देने के लिए आयोजित होगा टीचर पर्व

गगनदीप सिंह बावा, गुरदासपुर

टीचरों की ओर से तैयार टीचिग लर्निग मटेरियल की जानकारी दूसरे अध्यापकों, ब्लाक स्तर, जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर पहुंचाने के लिए अध्यापक पर्व मनाने का फैसला किया गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि स्कूलों के अध्यापक समय- समय पर अपने विषय को गुणात्मक, आसान व छात्रों की पकड़ में लाने के लिए अपने स्तर पर टीचिग लर्निग मैटेरियल तैयार करते हैं। इनमें माडल, एप, खेल, वीडियो गेम, चार्ट, फ्लैश कार्ड, रोल प्ले, हेंड राइटिग, आइटी टूल आदि शामिल होते हैं। ये विषय अध्यापक की अपनी सोच पर आधारित होते हैं, लेकिन ये स्कूल स्तर पर ही रह जाते हैं। इसलिए अध्यापकों को ऐसे प्रयासों को दूसरे अध्यापकों के साथ साझा करके का मौका देने के लिए व उनके प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए अध्यापक पर्व मनाया जा रहा है। तीन स्तर पर होगा आयोजन

अध्यापक पर्व को तीन स्तर पर आनलाइन कराया जा रहा है। इसमें ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तर शामिल हैं। इसके लिए विभिन्न विषयों के डीएम, बीएम के माध्यम से ब्लाक स्तर पर आनलाइन एंट्री लेंगे। इसके बाद विभाग की ओर से जारी तारीख को ब्लाक स्तर पर उनकी ओर से तैयार टीचिग एड को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा डीईओ पर आधारित कमेटी बनाई जाएगी, जो जिला स्तर के लिए एंट्रियों का चयन करेगी और स्टेट के लिए भी एंट्रियां तय करेगी। अध्यापकों के सम्मान के लिए पर्व सितंबर माह में कराया जाएगा, जबकि प्रदेश स्तर पर पर्व का आयोजन अक्टूबर माह में होगा। ब्लाक स्तर पर एक से तीन सितंबर, जिला स्तर पर तीन व चार सितंबर और प्रदेश स्तर पर 18 से 20 सितंबर तक इस पर्व का आयोजन किया जाना है। इस पर्व में अध्यापक व्यक्तिगत या ग्रुप के तौर पर भाग ले सकते हैं। विभाग ने फंड रिलीज किया

इस पर्व को कराने के लिए तय कमेटी के माध्यम से ब्लाक स्तर पर जजमेंट कराई जाएगी। हरेक विषय में पहला स्थान पाने वाले अध्यापकों को जिला स्तर पर प्रदर्शन का मौका मिलेगा। जिला स्तर पर हर विषय में सबसे बढि़या प्रदर्शन करने वाले अध्यापक को प्रदेश स्तर पर चुना जाएगा। पर्व के हर स्तर पर बढि़या प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को ई सर्टिफिकेट, सम्मान पत्र और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। अध्यापक पर्व मनाने के लिए फंड जारी कर दिया गया है। ब्लाक स्तर पर प्रति विषय के लिए 228 ब्लाकों के लिए 22 लाख 80 हजार, जिला स्तर पर 23 जिलों के लिए 8 लाख 5 हजार और प्रदेश स्तर पर 5 लाख 76 हजार रुपए की राशि जारी की गई है।

chat bot
आपका साथी